बिहार गया
संवाददाता संदीप कुमार
डोभी प्रखंड के बेहरा निवासी इकबाल खान MBA पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग 30 सालों तक दिल्ली और विदेश में नौकरी के बाद उन्हें वतन की मोहब्बत गावं की सेवा की मोहब्बत ने वापस वतन बुला लिया फिर उन्होंने कुछ ऐसा व्यापार करने की सूची जिससे लाखों रुपए खुद तो कमाया ही जाए और लोगों को भी नौकरी दिया जाए। इस सोच के साथ इकबाल खान ने मात्र अपने दोस्त दिपक चड्डा के साथ मिलकर 9 गायों से अपनी ITD lacto and Pvt Ltd के नाम से स्टार्टअप शुरू की महज़ 2.5सालो में उनके पास 50 गाय है आज लाखों कमाई कर रहे हैं, इन्होंने इसके लिए कई महंगी प्रजातियों के गायों को ख्ररीद ही साथ ही गायो के साफ सफाई का खास ध्यान भी रखा जाता हैजीनिक तरीके से मशीन द्वारा उनके दुध निकाले जाते हैं साथ ही शीशे के बोतल को मशीन द्वारा साफ कर दुध पैक कर ग्राहको के घरो तक डिलीवर किया जाता हैं, इकबाल खान बताते हैं आज के मिलावट के समय में वे और उनके पाटनटर दिपक ने यह निर्णय लिया है गया वासियों को शुद्ध दुध सहित दुध के बने अन्य पोडकट उपलब्ध कराया जा जिसे लोगो को शुद्ध पोडकट मिल सके और उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो,उन्होंने बताया की इनकी यह सोच है कि यह गांव के लगभग एक सौ लोगों को रोजगार से जोड़कर उनकी बेरोजगारी को दूर कर सकें। इनके दूध की मांग कई जगहों से होने शुरू हो गई है।
इन गायों के दूध से वह घी, खोया, मिठाइयां समेत कई तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं. अलावा वह जैविक खेती भी करते हैं. उसकी भी बिक्री मार्केट में अच्छे रेट पर होती है.
इकबाल ने लोगों से अपील किया एक बार उनके कंपनी के दुध का उपयोग कर के देखें आपको जरूर पंसद आएगा क्योंकि 100 पर्सेन्ट शुध्दता उनकी गारंटी हैं उन्होंने बताया कि ITD lacto दुध की किमत 67 रूपये पर लीटर हैं.
Watch Full : “https://youtu.be/YqbCrNfd08g“